Hot Topics

बहन की विदाई कराने जा रहे भाई की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत मचा कोहराम

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo. Aliquam non leo id magna vulputate dapibus. Curabitur a porta metus. In viverra ipsum nec vehicula pharetra. Proin egestas nulla velit, id faucibus mi ultrices et.

शेखपुरा

शेखोपुरसराय : थाना के सीतारामपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के रामीबीघा निवासी स्वर्गीय अर्जुन पाण्डेय के 37 वर्षीय पुत्र बिपिन पाण्डेय अपनी बहन की विदाई कराने टोटो से अंबारी गाँव आ रहे थे।

इसी दौरान वारसलीगंज की ओर से आती हुई तेज रफ्तार हाइवा ने सीतारामपुर गांव के पास टोटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में बिपिन पाण्डेय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष विवेक चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा भेज दिया । इस घटना के बाद परिवारों में कोहराम मच गया। मौके पर ओनमा पंचायत के मुखिया अभिमन्यु कुमार, अंबारी पंचायत के मुखिया विनोद राम और सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश सिंह के साथ साथ अन्य परिजन भी पहुंचे । ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अत्यंत गरीब ब्राह्मण परिवार से थे। उनके पीछे दो बेटियाँ और एक बेटा है । जिनके सर से पिता का साया उठ गया।

Tags :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News