अम्बुज कुमार
शेखपुरा।
टाउन थाना के अति व्यस्ततम पटेल चौक पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक सनकी युवक ने टाउन हॉल के समीप गोलगप्पा विक्रेता को चाकू से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया।
घटना के बाद बदमाश गण घटनास्थल से भागने में सफल हो गए। जबकि स्थानीय लोगों ने घायल गोलगप्पा विक्रेता को सड़क से उठाकर इलाज को सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया। जहां घायल की पहचान महुली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोइंदा गांव निवासी अयोध्या महतो के 40 वर्षीय पुत्र रविंद्र महतो के रूप में की गई है। घायल ने बताया कि घटना को शेखपुरा शहर के भिट्ठा पर मौहल्ला निवासी पवन कुमार ने घटना को अंजाम दिया। घायल ने बताया कि वह पिछले चार वर्षों से शहर के मकदुमपुर मुहल्ले में किराए के मकान में रहकर यहां चौक पर गोलगप्पा बेचकर परिवार का भरण पोषण किया करता हूँ ।
घायल ने बताया की देर शाम पवन कुमार उसके दुकान पर आकर गोलगप्पे खिलाने बोला। मैने जब उसे गोलगप्पा खिलाया तो उसने प्याज काटकर देने बोला। मैने बोला आज करमा पर्व है।इसलिए प्याज नही रखा हूं।इसी बात को लेकर वह अचानक चाकू निकाल कर मेरे ऊपर जानलेवा वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना के बाद पुलिस मामले की छानवीन कर रही है।