शेखोपुरसराय : प्रखंड मे रविवार के दिन पैक्स चुनाव के लिए विभिन्न पंचायतों में अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुआ । इस दौरान मोहब्बतपुर से जानकी देवी, अंशु कुमारी और नेहा देवी ने नामांकन कराया । जबकि वेलाव पंचायत से सत्येंद्र कुमार उर्फ बिरजू और आशीष कुमार, सोनी कुमारी ने दावेदारी पेश की है , पांची पंचायत से शशिकांत प्रसाद और सुशीला देवी ने नामांकन किया। अम्बारी से कुंदन कुमार और मंटुन देवी ने पर्चा भरा। वहीं, ओनमा पंचायत से रौशन कुमार ने दो सेटों में नामांकन दाखिल किया। इस चुनावी प्रक्रिया में वेलाव पंचायत के प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार उर्फ बिरजू ने अपनी सादगी और किसानों के प्रति जुड़ाव को दर्शाने के लिए अनूठा तरीका अपनाया। उन्होंने बैल गाड़ी पर सवार होकर नामांकन कराया। वही ओनामा पैक्स के कार्यकारिणी सदस्य के लिए 7 लोगों ने अपना नामांकन कराया है। बेलाव पैक्स से कार्यकारिणी सदस्य से एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया।पांची पैक्स से 4, मुहब्बत पुर से 8 , अंबारी से 13 प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया है।