शेखोपुरसराय : प्रखंड क्षेत्र के पन्हेशा गांव में कई देशको से होते आ रहे नवाह पाठ का आयोजन मंगलवार के दिन से शुरू किया गया । जानकारी देते हुए ग्रामीण अशोक सिंह,राजीव कुमार, मुकेश सिंह, शमी कुमार कुणाल कुमार समेत अन्य बताया कि गांव स्थित देवी स्थान के प्रांगण में पिछले कई दशकों से कार्तिक महीने प्रवेश करने के बाद नवाह पाठ का आयोजन किया जाता है ।
जो दीपावली के दिन यानी अमावस्या के दिन जाकर समाप्त किया जाता है । ग्रामीणों ने बताया कि इस पाठ में अयोध्या के संत श्री श्री 108 मधुरेश जी महाराज जी की अगुवाई में 9 दिनों तक 11 ग्रामीणों के साथ रामायण पाठ किया जाता है । जिसमें ग्रामीण बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं साथ ही साथ जिस दिन पूर्णाहुति होती है उस दिन 24 घंटे का अखंड कीर्तन आयोजित किया जाता है उसके बाद हवन की प्रक्रिया करते हुए पूरे गांव में परिक्रमा की जाती है ।और साथ ही साथ भंडारे का भी आयोजन किया जाता है।