शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय नगर पंचायत के नीमी महाविद्यालय के कैंपस में महाविद्यालय का एक नया भवन बनना तय माना जा रहा है ।मामले में जानकारी देते हुए इस खबर पर मोहर लगाते हुए निम्मी पंचायत के पूर्व मुखिया संजीव कुमार ने बताया कि 2 दिन पहले अरिस्टो कंपनी के एमडी भोला बाबू का आगमन शेखोपुर सराय के नीमी महाविद्यालय के प्रांगण में हुआ था ।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जिला परिषद अध्यक्षया निर्मला सिंह की अगुवाई में आयोजित की गई थी । जिसमें भोला बाबू सभा स्थल पर पहुंचने से पहले ही उन्होंने नीमी महाविद्यालय नीमी के प्राचार्य कक्ष में जाकर महाविद्यालय में मौजूद मूलभूत सुविधाओ के बारे में बातचीत किया । ठीक उसी समय मौजूद निर्मला सिंह एवं महाविधालय प्राचार्य वजिह इमाम ने भोला बाबू से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए महाविद्यालय के लिए कम पड़ रहे कमरों के निर्माण को लेकर उनसे आग्रह किया । इस पर भोला बाबू ने जमीन उपलब्ध कराने की बात कही गई। और उनके द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि भवन जरूर बनेगा । इससे यह साफ हो गया कि अब निमी महाविद्यालय निम्मी के प्रांगण में महाविद्यालय का एक और भवन बनना तय हो गया है । निर्मला सिंह के इस पहल पर क्षेत्र के लोगों में भारी खुशी है । कि जिस तरह निर्मला ने अपने जीवन में शिक्षा का महत्व दिया ठीक उसी तरह क्षेत्र के बाल बच्चों के शिक्षा का दीप जलाने में अपना योगदान दिया है । उनकी यह नेक सराहना कभी भूली नहीं जा सकती है ।