शेखोपुरसराय पहुंचे जिलाधिकारी, अधिकारियों को दिया निर्देश

शेखपुरा के जिलाधिकारी आरिफ अहसन ने बुधवार के दिन शेखोपुर सराय प्रखंड सह अंचल कार्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,ई किसान भवन,सर्वे कार्यालय सहित नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी लगभग 11:30 बजे प्रखंड अंचल कार्यालय पहुंचे जहां पर कई कर्मी गायब मिले ।

जांच करते जिलाधिकारी

इस दौरान प्रखंड कार्यालय आरटीपीएस काउंटर सहित अन्य विभाग का निरीक्षण किया। उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुरसराय पहुंच कर वहां की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया । स्वास्थ्य केंद्र मे डेंगू वार्ड में बेड कम होने पर नाराजगी जताई। जबकि चिकित्सा व्यवस्था दवाई वितरण ओपीडी की व्यवस्था संतुष्टि प्रद था। उसके बाद नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर साफ सफाई तथा अन्य व्यवस्था के बारे में जाना, मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिया कि कचरा वाहन ट्रैक्टर आदि लगाने के लिए शेड बनाया जाए। बगल में सर्वे कार्यालय में जाकर कर्मियों से सर्वे कार्य के बारे में भी पूछताछ किया। इस दौरान कृषि कार्यालय पहुंचे जहां प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार गायब मिले ।प्रखंड कृषि पदाधिकारी को फोन लगाकर कार्यालय नहीं आने का कारण पूछा तो बताया कि वह अभी फील्ड में है। कृषि कार्यालय में गंदगी को देखकर कृषि समन्वयक पर भड़क उठे। जल्द से जल्द कृषि कार्यालय के साफ-सफाई का इंतजाम करवाने को कहा। वही कुछ लोगों के द्वारा शिकायत किया गया की रसीद कटवाने दाखिल खारिज करने के लिए महीनो से चक्कर लगा रहे हैं । और वह नहीं हो पा रहा है। एक व्यक्ति द्वारा मकान बनाने के लिए रास्ता का गुहार लगाया ।उसपर जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यालय को देख लेने को कहा। पत्रकारों की टीम ने जिलाधिकारी आरिफ अहसन से निरीक्षण के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि आज प्रखंड अंचल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया है ।कई कर्मी गायब मिले बेवजह कार्यालय से फरार कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी ।तथा शेखोपुरसराय स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू वार्ड में और बेड बढ़ाने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा की इसमें जगह की काफी कमी है और सीएचसी बनाने का प्रपोजल गया हुआ है इसके जल्द निर्माण के लिए प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *