शेखोपुरसराय: कृषि विभाग के द्वारा रवि फसल के बीच वितरण मामले में मनमानी का आरोप लगाते हुए किसानों ने सोमवार के दिन कृषि पदाधिकारी के सामने हो हंगामा किया ।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ओनामा पंचायत के मुखिया अभिमन्यु कुमार के द्वारा कृषि समन्वयक रजनीकांत के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनसे मोबाइल पर बात किया और कहा की किसानो को बीज मिलना चाहिए तो कृषि संव्यक के द्वारा गलत व्यवहार किया गया । उन्होंने बताया कि नाजायज वसूली कर मनमानी तरीके से पंचायत के किसानों के साथ अन्याय का काम कर रहे हैं ।
यहां तक की फसल बीमा फसल सहायता में किसानों से अवैध राशि वसूल कर मनमानी तरीके से योजना का लाभ चिन्हित किसानों को ही देते हैं जिसकी शिकायत जिला अधिकारी को आवेदन देकर किया गया है वही अंबारी पंचायत के दर्जनों किसानों ने सोमवार के दिन कृषि कार्यालय में जमकर हंगामा मचाया । इस दौरान आरोप लगाया कि कृषि समन्वयक राम पुकार के द्वारा प्रत्येक गांव में बिचौलिया को रखकर नाजायज वसूली करते हैं ।और जो इस गोरख धंधे में उनके साथ देते हैं उन्हें ही किसान से संबंधित योजनाओ का लाभ देते हैं । इस दौरान कुछ देर के लिए कृषि कार्यालय में बीज वितरण का काम भी बंद कर दिया गया । किसानों ने कहा कि जब ओटीपी आ गया है फिर भी किसानों को बीज नहीं दिया जा रहा है तो किन्ही किसानों को ओटीपी नहीं छोड़ा जा रहा है । कार्यालय में मौजूद किसानों ने अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों को बीज दिया गया है उसकी जांच पड़ताल किया जाए ।कि वह खेत में लगाए हैं या नहीं । किसानों ने कहा कि इसी लेनदेन के चक्कर में 2022 की फसल बीमा की राशि का किसानो का अटका हुआ है ।