शेखोपुरसराय : नगर पंचायत के नीमी मध्य विद्यालय में छात्र छात्राओ के साथ साथ शिक्षक एवं शिक्षिका के बीच बैग , खेलकूद का सामान वितरण किया गया है।

विद्यालय परिवार के साथ निर्मला

जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि जिला परिषद अध्यक्षया निर्मला सिंह के द्वारा गुरुवार के दिन विद्यालय के वर्ग छह, सात एवं आठ के छात्र-छात्राओं के बीच बैग , कॉपी, कलम, मारकर पेन कैरम बोर्ड, लूडो, क्रिकेट किड्स, समेत अन्य खेल कूद के सामग्रियां बच्चों के लिए दिया गया है ।

बैग बाटते निर्मला एवं नगर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अवध सिंह

उन्होंने बताया कि खेलकूद की जो भी सामग्री उन्होंने बच्चों के लिए उपलब्ध कराया है । वह खेल सामग्री विद्यालय में ही रहेगा । ताकि यहां पढ़ाई करने वाले बच्चों खेलकूद में अपना भाग लेंगे । विभिन्न प्रकार के सामग्रियां मिलते ही छात्र-छात्राओं में खुशी देखी गई । बच्चे इस कार्य को लेकर निर्मला सिंह का गुणगान भी कर रहे थे । वहीं जिला परिषद अध्यक्षया निर्मला सिंह ने बताया कि शेखोपुरसराय नगर पंचायत एवं प्रखंड क्षेत्र के गावो को अरिस्टो कंपनी के एम डी भोला बाबु के द्वारा गोद लिया गया है। क्षेत्र मे बड़े पैमाने पर विकास का काम होना है।

शिक्षिका को बैग देते निर्मला

उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ साथ गांव मे गली नली, चापाकल, विवाह भवन, सोलर लाइट समेत अन्य विकास का काम होना है। मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष सहायक अवध सिंह ग्रामीण पारस सिंह चंदन कुमार छोटी सिंह राजेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *