शेखोपुरसराय : नगर पंचायत के नीमी उच्च विद्यालय में लगभग 35 वर्षों तक अपनी सेवा देने वाले महान शिक्षक की मौत हो गई । मामले में जानकारी देते हुए मंटू कुमार ने बताया कि घोषरामा गांव निवासी शिक्षक रामबालक सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे ।
घटना पर शोक जताते हुए जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला सिंह,पूर्व मुखिया संजीव कुमार, रामकिशोर सिंह, नगर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अबध सिंह ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है । संजीव मुखिया ने बताया कि वह अपने 35 वर्षों के सेवा अवधि में नीमी ही नहीं नीमी के आसपास के गाँव के शिष्यों के लिए शिक्षा के क्षेत्र मे अपना एक अलग ही पहचान बनाया है ।उन्होंने बताया कि वह जब तक सेवा में रहे तब तक वह नीमी गांव में ही उनके घर के बगल में ही रहते थे । जहां अपने शिष्यों के साथ शिक्षा की अलख जगाते थे। ऐसे महान शिक्षक कि अचानक मौत से बहुत ही गहरा दुख है । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि वह कुछ महीने पहले तक नीमी आया करते थे । और बिना हाल समाचार लिए वह वापस अपने गांव नहीं लौटते थे । उनका अंतिम इच्छा था कि मेरी मृत्यु के बाद मृत्यु का खबर शेखोपुर सराय क्षेत्र में भी लोगो को जानकारी मिलनी चाहिए कि अब रामबालक हम लोगों के बीच नहीं रहा । ऐसे शिक्षक की मौत पर उनके शिष्यों में काफी शोक है ।