शेखोपुरसराय नगर पंचायत के नीमी महाविद्यालय के प्रांगण मे शेखपुरा जिला परिषद अध्यक्षया निर्मला सिंह एवं उनके पति नीमी पंचायत के पूर्व मुखिया संजीव कुमार के विशेष आग्रह पर एरिस्टो कंपनी के एम डी भोला बाबू विकास से पिछड़ा शेखोपुर सराय में विकास की गंगा बहाने को लेकर उन्होंने अपना कार्यक्रम रखा । कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्मला सिंह के द्वारा किया गया ।
इस दौरान संजीव मुखिया के द्वारा भोला बाबू को अंगवस्त्र के साथ साथ चाँदी का मुकुट देकर उनका भव्य स्वागत किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस दौरान मंच का संचालन गणनायक मिश्रा के द्वारा की गई । नगर पंचायत के कई वार्ड पार्षदों के साथ साथ चरुवामा के पैक्स अधक्ष्य पीयूष कुमार उर्फ छोटू के द्वारा भोला बाबू का स्वागत किया गया ।इस दौरान भोला बाबू ने शेखोंपुरसराय प्रखंड के पंचायत के साथ-साथ नवगठित नगर पंचायत में बारी-बारी से विकास के कार्यों का वादा किया और कहा की जो भी हमसे बन पड़ेगा वह संजीव मुखिया के देखरेख मे विकास का काम करेंगे। लोगों को स्वच्छ पानी ,साफ सफाई ,ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर लाइट की व्यवस्था के साथ-साथ नली गली भी बनाने का काम किया जाएगा ।
इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में नीमी महाविद्यालय के प्रांगण में महाविद्यालय के लिए भवन बनाने की भी बात कही । साथ ही साथ कहा कि कोई भी रोगी हो कैंसर पीड़ित हो बड़े-बड़े रोगों से ग्रसित हो वह बेहिचक उनसे इलाज के लिए मदद ले सकते है।मौके पर उन्होंने कई छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन के लिए सामग्री एवं शिक्षकों के साथ-साथ सभा में उपस्थित अतिथियों का स्वागत बैग एवं घड़ी देकर किया । सभा की शुरूआत होने से पहले उन्होंने अरिस्टो कंपनी के दिवगंत मालिक महेंद्र सिंह के चलचित्रों पर पुष्प अर्पित कर उनकी याद में जल जीवन हरियाली को लेकर पौधारोपण भी किया ।मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज कुमार मेहुस् के पूर्ण मुखिया चितरंजन कुमार, पूर्व जिला परिषद अधक्ष्य किरण कुमारी मुखिया अभिमन्यु कुमार, मुकेश सिंह, राजीव कुमार, सतेंद्र प्रसाद एवं प्रखंड प्रमुख पंचायत समिति सदस्य के साथ-साथ अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे ।और अपने क्षेत्र के विकास को लेकर भोला बाबू की बातों पर लगातार तालिया की गूंज सुनाई पड़ती थी ।