थाना क्षेत्र के सुगिया गांव के आधा दर्जन व्यक्ति टोटो पलटने से घायल हो गए । दो की हालत गंभीर रहने पर पावापुरी रेफर किया गया है । घायल सुनैना देवी ने बताया कि हम सभी ग्रामीण संतोष चौधरी के टोटो पर सवार होकर परिवार से मिलने को लेकर वारसलीगंज जा रहे थे । तभी टोटो अचानक पलट गई । जिसमे टोटो पर सवार लोग जख्मी हो गए।
वहीं घायल टोटो चालक संतोष चौधरी ने बताया कि अचानक एक विक्षिप्त व्यक्ति बीच रोड पर आ गया उसे बचाने के चक्कर में जैसे ही ब्रेक लिया टोटो पलट गई । घटना के बाद आस पास के लोगो ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डा. की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद बुरी तरह से घायल संतोष चौधरी एवं सुनैना देवी को पावापुरी रेफर किया गया है ।खबर लिखे जाने तक दोनों घायल की स्थिति ठीक है जबकि अन्य घायल का उपचार कर घर वापस भेज दिया गया है।