अम्बुज कुमार
शेखोपुरसराय :प्रखंड मुख्यालय में बिजली कंपनी के द्वारा आयोजित कैंप में उपभोक्ताओं ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
मौके पर जानकारी की देते हुए कनीय विद्युत अभियंता नेसार अहमद ने बताया कि शनिवार के दिन प्रखंड मुख्यालय में उपभोक्ताओं के समस्याओं का निपटारा को लेकर कैंप आयोजित किया गया था । जिसमें 10 उपभोक्ताओं ने अपना समस्या के लिए आवेदन दिया । जिसमें बिजली बिल में गड़बड़ी पुराने मीटर का बिल नहीं आना। स्मार्ट मीटर से ज्यादा बिजली बिल उठना समेत अन्य बातें थी । उन्होंने बताया कि 10 आवेदन मे चार का निष्पादन कर दिया गया है । बाकी छह आवेदन की रिपोर्ट मांगी गई है । नेसार अहमद ने बताया कि बारिश की वजह से कैंप में बहुत कम आवेदन आया है । जो भी कैंप में आने से उपभोक्ता वंचित हो गए हैं वह संपर्क कर अपना समस्या आवेदन के द्वारा बता सकते हैं ।