अम्बुज कुमार
शेखोपुरसराय : एक तरफ सरकार जहां गरीब गुरवो के लिए मुफ्त में राशन बांट रही है तो वहीं इन योजनाओं का लाभ महादलित टोला का दर्जनों परिवार सरकारी योजनाओ से वंचित है ।
क्या है पूरा मामला ?
मामले में जानकारी देते हुए वेलाव पंचायत के केसेली चक वीरपुर गांव निवासी श्यामा देवी, सरिता देवी ,सुनीता देवी, दर्शन मांझी ,राजकुमार मांझी ,प्रमोद मांझी, समेत दर्जनों परिवार ने बताया कि हम लोगों को पहले लाल कार्ड था लाल कार्ड रहने के बावजूद ना तो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला ना ही राशन किराशन का लाभ मिल रहा है ।साथ ही साथ इन योजनाओं के लाभ लेने को लेकर न जाने कितनी बार प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाया पर आज तक कुछ भी हासिल नहीं हुआ ।
आवेदन देने पर भी नही होती सुनवाई!
यहां तक की कई बार आवेदन देने और जल्दी लाभ मिलने के फेर में बिचौलियों के द्वारा लेनदेन भी किया गया। पर ढाक के तीन पात साबित हुआ । ना तो आज तक राशन कार्ड ही बना ना तो आवास योजना का ही लाभ मिला । ग्रामीण बताते हैं कि हम लोग जाए तो जाए कहां । हम लोगों का सुनने वाला कोई नहीं वही रविंद्र मांझी ने बताया कि दर्जन भर परिवार के लोग आवेदन को लेकर प्रखंड मुख्यालय गए थे । जहां आवेदन जमा ले लिया गया और उसका रिसिविंग भी दिया गया पर कुछ महीनों बाद प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत कर्मी के द्वारा उन रिसीविंग को मांग कर जल्द राशन बनाने के नाम पर शुभ लाभ किया गया ।और रिसीविंग भी ले लिया गया ।अब मेरे पास कोई सबूत भी नहीं है कि मैं आवेदन जमा किया हूं या नहीं ।आज तक रिसीविंग भी नहीं मिल सका ।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया था । जो भी सरकार के लाभ से वंचित परिवार हैं वह जल्द से जल्द अपना आवेदन ऑनलाइन कराकर योजना का लाभ उठाएं । सरकारी योजना उन गरीब परिवारों के लिए ही सरकार के द्वारा चलाया गया है ।