प्रखंड मुख्यालय छोड़ सिलाई केंद्र मे चल रहा बाल विकास परियोजना कार्यालय

शेखोपुरसराय : एक तरफ जहाँ करोडो की लागत से प्रखंड सह अंचल कार्यालय बनकर पूरी तरह तैयार है ।तो वहीं दूसरी तरफ मनवाना तरीके से बाल विकास परियोजना कार्यालय प्रखंड मुख्यालय से लगभग एक किलोमीटर दूर सिलाई केंद्र भवन में चल रहा है ।

मामले मे जिला परिषद अध्यक्षया निर्मला कुमारी ने बताया कि यह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का मनमाना रवैया है। जब नवनिर्मित प्रखंड मुख्यालय मे पर्याप्त जगह उपलब्ध है तो वह अपना कार्यालय प्रखंड मुख्यालय से दूर क्यों रखे हुए हैं । उन्होंने कहा कि लोगों को कितनी परेशानियां इसको लेकर झेलना पड़ता होगा। निर्मला कुमारी ने कहा कि जल्द से जल्द बाल विकास परियोजना कार्यालय प्रखंड मुख्यालय में स्थापित होना चाहिए जिससे लोगों को परेशानी ना हो । इस संबंध मे पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित गौरव ने बताया कि बाल विकास पदाधिकारी के द्वारा कमरे के लिए आवेदन दिया गया था जो उनको आवंटित कर दिया गया है । उनके कर्मियों के द्वारा जगह का सिलेक्शन कर लिया गया है । चुकी प्रखंड मुख्यालय के अंदर चार अलग-अलग विभाग हैं । जिसमें उन्हें अलग से बिजली मीटर भी लेना होगा । उनका प्रक्रिया चल रहा है जल्द से जल्द वह प्रखंड मुख्यालय में अपना कार्यालय स्थित करेंगे। यहाँ बता दे की लगभग दो महिना से प्रखंड, आंचल एवं मनरेगा का कार्यालय यहाँ संचालित हो गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *