बिजली प्रवाहित तार की चपेट मे आने से तड़प तड़प कर मजदूर की मौत

जिला के वीआईपी सड़क मार्ग में उस समय एक दर्दनाक मौत हो गई जब 11000 वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में मजदूर आ गया । घटना बीती रात्रि की है मजदूर एक घर के निर्माण के दौरान वह वहीं पर रहकर मजदूरी का काम कर रहा था । रात्रि में शौच करने के लिए निकला ।इसी दौरान वह 11000 वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया । करेंट के संपर्क में आने के बाद वह बुरी तरह से जल गया ।

जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।घटना की जानकारी टाउन थाना को दिया गया ।मौके पर एएसआई अमित कुमार पहुंचे बुरी तरह झूलसे मजदूर को अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों की टीम ने मृत्य घोषित कर दिया । तार में सटने के बाद मजदूर बहुत देर तक छटपटाता रहा पर मौके पर बिजली की डर से उसे कोई बचाने को आगे नहीं आया । काफी समय के बाद बिजली कटी तब उस मजदूर को किसी तरह वहां से निकाला गया ।मजदूर की पहचान गवय गांव निवासी 50 वर्षीय बिंदा मिस्त्री के पुत्र वीरेंद्र मिस्त्री के रूप में की गई है ।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *