संवाद सहयोगी, शेखोपुरसराय: प्रखंड एवं नगर क्षेत्र मे बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर विधुत कार्यपालक पदाधिकारी अपील किया है । आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जो भी क्षेत्र में बिजली उपभोक्ता है ।वह पुराने मीटर को बदल कर नया स्मार्ट मीटर लगा ले ।
उन्होंने बताया कि सोमवार के दिन शेखोपुरसराय नगर पंचायत के में मियनबीघा गांव में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ साथ कर्मियों के द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया । पर उपभोक्ताओं ने एक न सुनी । उन्होंने बताया कि जब ग्रामीणों के द्वारा स्मार्ट मीटर नहीं लगाया गया तो अंत में मियन बीघा गाँव की बिजली व्यवस्था बाधित कर दी गई है । कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार बताते हैं कि सरकार के द्वारा सख्त हिदायत है कि सभी बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाना होगा । ताकि बिजली बिल लेने और देने को लेकर उन्हे किसी का इंतजार नही करना पड़ेगा । इससे उपभोक्ताओं को मोबाइल से बिजली बिल जमा करने में सहूलियत मिलेगी । साथ ही निर्वाध रूप से बिजली मिलता रहेगा ।