व्रजपात से 11वर्षीय कारी की हो गई मौत परिजनों में मजा कोहराम

रविवार की देर शाम जिला के सुदूरवर्ती बाऊ घाट थाना क्षेत्र के घाट कुसुंभा गांव में एक 11 वर्षीय कारी कुमारी की मौत ठनका गिरने से हो गई। मृतका घाट कुसुंभा गांव निवासी मछली विक्रेता मोती सहनी का पुत्री बताया गया है। जो गांव – गांव घूमकर मछली बेचने का काम करता है। ग्रामीणों ने बताया कि कारी कुमारी बकरी चराने हेतु गांव के पूरब के खाँदा में गई थी। की शाम में अचानक तेज गरज के साथ वर्षा शुरू हो गई। बारिश आने के बाद बालिका बकरियों को लेकर घर वापस लौट रही थी।तभी वज्रपात की घटना घटी। और घटना में बालिका बुरी तरह झुलस गई। जिसके कारण बालिका की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

बाद में ग्रामीणों के द्वारा उसे खाँदा से उठाकर स्थानीय पीएचसी ले जाया गया।जहां बालिका को मृत घोषित कर दिया गया।घटना की सूचना मिलने के बाद बाऊ घाट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को जब्त कर ली। साथ ही उसे पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी। घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रोते रोते बुरा हाल हो गया है। गांव में घटना के बाद मातम पसर गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *