हथियार दिखा सीएसपी संचालक से तीन लाख की लूट

शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र के खलील मलिलचक गांव के पास हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लगभग तीन लाख रुपये लूट लिए । इस लूट की घटना की सूचना बरबीघा पुलिस को दिया गया ।सीएसपी संचालक अखिलेश नाथ शंकर ने

बताया की वह अपने गाँव में सीएस पी चलाते है। बाइक से जब वह अपने गांव वापस जा रहे थे तभी रास्ते में हथियार लिए अपराधियों ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया । पीड़ित सीएसपी संचालक बरबीघा शहर के एक बैंक से लगभग तीन लाख रुपये निकासी करके अपने गांव मोटरसाइकिल से लौट रहे थे । की बरबीघा की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश ने पीछा करते हुए खलील मलिल चक गांव से पहले एक मुर्गा फॉर्म हाउस के पास बाइक रुकवा दिया । इस दौरान लूटेरा पिस्टल तानकर रुपए से भरा बैग लूटकर पुनः बरबीघा की ओर वापस लौट गया । घटना की सूचना देने के लिए पीड़ित थाना पहुंचा । घटना स्थल पर पुलिस पहुंच छानबीन किया । मुर्गा फार्म में लगे सीसीटीवी का फुटेज पुलिस खंगाल रही है मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों की धर पकड़ को लेकर सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है ।एवं जगह-जगह छापेमारी भी किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *